होली की सॉगातें भेजो
इस बेगाने देश में आज मेरी होली भी रंगीन बना दो
खेल सकू मैं होली ऐसी ही कुछ सौगातें भेजो
होली की सौगातें भेजो
अबीर, गुलाल और टेसू के फूलों सी रंगीनी भेजो
रंगो की बारातें भेजो
होली की सौगातें भेजो
ज्ञान ग्रन्थों मेँ दबी पड़ी कुछ सपनों की गुलाबी पंखुरियां भेजो
होली की सौगातें भेजो
माँ के हाथों बने पकवानों की थाली भेजो
गुजिया, मठरी, मेवा, मिश्री और लड्डू भेजो
माँ के नेह से भीजि इमरती भेजो
पकवानों की ममता झरी महक भेजो
मेरे मन आँगन में आशीर्वादों की जो झड़ी लगा दे
ऐसी ही कुछ सौगातें भेजो
होली की सौगातें भेजो
रिश्तों की रंगीन फुहारें भेजो
बाबुल की कुछ दुलार भरी फटकारें भेजो
भाभी की कुछ मनुहार भरी शीतलता भेजो
देवर-भाभी की चुलबुली-दुलार भरी सौगातें भेजो
जीजा-साली की छेड छाड़ की सौगातें भेजो
रिश्तों की  रंगीन फुहारें भेजो 
होली की सौगातें भेजो
नटखट कान्हा की अठखेलियों भरी पिचकारी भेजो 
राधा की लजाती, लरज़ती धानी चुनार भेजो 
सखियों की हँसी-ठिठोली भेजो 
उमँग और उल्लासों से भरी ख़ुशियों की सौगातें भेजो
होली की सौगातें भेजो
युगल प्रेम की मान मनुहार भेजो 
तन मन प्रेम के रसरंग से भीग उठे ऐसी ही  सौगातें भेजो
होली की सौगातें भेजो
सूर्य की लालिमा लिये नीले आसमां के तले हरितम् धरा से जो भेदभाव की कालिमा मिटा दे 
ऐसी ही प्रकाश की एक उज्जवल, श्वेत, धवल किरण भेजो 
प्रकाश की एक किरण जो गरीब-अमीर, छोटे-बड़े, काले-गोरे , नीले-पीले, हरे-बैंगनी, लाल-गुलाबी सारे 
इन्द्रधनुषी रंगों को अपने में समेट कर एक उज्जवल सफेद किरण का रूप धारण कर सके ऐसी ही एक केवल 
एक प्रकाश की किरण भेज दो 
भेज सको तो केवल एक प्रकाश की किरण भेज दो 
होली की सौगातें भेजो
खेल सकूँ मैं प्रेम, शान्ति, सद्भावना रंगी होली आज 
ऐसी ही कुछ सौगातें भेजो
इस बेगाने देश में मेरी भी होली को रंगीन बना दो 
खेल सकूँ मैं होली आज ऐसी ही कुछ  सौगातें भेजो
होली की सौगातें भेजो
 
