Sunday, January 10, 2016


 पतझड़ का मौसम है आया

पतझड़ का मौसम है आया

सुन्दर -सुन्दर रंगों की बहार है लाया

भर लो भर लो मन में अपने बदले मौसम का यह सुन्दर परिधान 

रंग बदला है पत्तों ने अपना

बदला है पेड़ों ने अपना आज परिधान

लाल पत्तों से ढ़का वृक्ष अपनी ही लालिमा से लजाता झुक झुक जा रहा है

पीले पत्तों के वृक्षों ने भी पतझड़ की सुनहरी छटा के सामने सिर झुका दिया है

नारंगी और भूरे पत्ते भी पतझड़ संग मुस्कान बिखेर रहें हैं चहुँ ओर 

बदला मौसम बदल रहें  हैं सब पत्तों के रंग

दूर अकड़ कर खड़ा पड़ा है एक हरा ही हरा पेड़

बदले मौसम बदले सारी दुनिया मैं ना बदलूं

ऐसी अकड़ ठान कर बना हठी वह

अकड़ तुम्हारी है बेमानी प्यारे!

बदले मौसम के आगे टिका ना कोई

पतझड़ जाते जाते लेकर जायेगा

सारे के सारे हरे , लाल , पीले , नारंगी , और भूरे पत्ते अपने साथ

निर्वस्त्र खड़े फिर वृक्ष करेंगे मौन आरधना

 बसंत के नाम का आवाहन होगा चारों ओर 

खड़े बटोही राह तकें कब आओगे फिर निर्मोही बसंत

मत डालो तुम बर्फ की चादर हम पर सह ना पायेंगे हम हिम

शायद फिर ना मिल पाएं  हम अगले बसंत को तकते तकते
भारत में भारत की एक बेटी

क्या हुआ क्या हुआ क्या हुआ क्या हुआ

श -----------चुप बिलकुल चुप

तन मन दोनों से घायल हुई एक मासूम लड़की अपने ही आप में सिमट रही है

अपने ही समाज में अपनों से ही छुपने के लिये एक सुरक्षित कोना ढूँढ रही है

चुप रहने के लिये मजबूर है

बोले भी तो किस -किस के खिलाफ वह बोले

अपने ही चाचा ,मामा  ताऊ , या सौतेले भाई के खिलाफ बोलकर अपने ही 

परिवार पर कीचड़ उछाल दे या फिर उस कीचड़ मेँ रौंदी अपनी अस्मत को समेटे।


या फिर पडोस के उस हीरो लड़के के खिलाफ बोले जो हर रोज़ अपनी 

फटफटी स्कूटर पर एक नई लड़की को घुमाता है


जिसका बाप नेता बन कर दिन में नारी सुरक्षा पर सबसे ऊँची आवाज़ में भाषण देता है


और रात को बाप बनकर अपने ही बेटे के कुकर्म छुपाने के हवा में नोटों की गड्डियां उछाल देता है


ऐसे नेता और उसकी भ्रष्ट और ढोंगी सरकार उसे क्या न्याय दिलायेंगे ?


न्याय की तो उसने कोई उम्मीद भी नहीं लगाई है


उसके मन में एक छोटी सी इच्छा कहीं दबी छुपी पल रही है


वह अपने बचपन का एक पल फिर से जीना चाहती है जब वह अपने बाबुल 

के आँगन में भोली ,नादान , अल्हड़ सी बच्ची बन तितली के पीछे भाग रही 


है  काश कि भागते भागते वह भी एक तितली बन जाये और  बाबुल के 


आँगन में उड़ती रहे उड़ती ही रहे क्योंकि लडकी बनकर वह जी ना पायेगी 


वह तितली बनेगी क्योंकि तितली उड़-उड़ जाती है हाथ किसी के ना आती है.


खोई पहचान

अमेरिका में आकर मैं अपनी पहचान खो बैठी हूँ

नौकरी की तलाश में अपनी संस्कृति पीछे छोड़ आई हूँ

साड़ी छोड़ कर पैंट -शर्ट में घूम रही हूँ

साड़ी में जो अंग गरिमा छलकाते थे पैंट -शर्ट मेँ  वे बेडोल छवि दिखला रहे हैं
अमेरिका में आकर मैं अपनी पहचान खो बैठी हूँ

अपनी प्यारी मीठी-मीठी सी हिन्दी भाषा को विदा कर गिटपिट अँग्रेजी की झड़ी लगा रही हूँ

साहिब की भाषा में साहिब को समझा रही हूँ

नौकरी पाने का हर प्रयास कर रही हूँ

रहने के लिये रह रही हूँ सहने के लिये सह रही हूँ

अमेरिका में आकर मैं अपनी पहचान खो बैठी हूँ

अमेरिका में आकर मैं अपनी पहचान खो बैठी हूँ

पहनावा बदला भाषा बदली  राष्ट्रीयता भी अपनी बदल डाली

पूछे कोई तो हर साक्षात्कार में कहती हूँ

मैं अमेरिका की नागरिक हूँ इस पद के लिये सबसे योग्य व्यक्ति मैं ही हूँ
साहिब की भाषा में साहिब को समझा रही हूँ

अमेरिका में आकर मैं अपनी पहचान खो बैठी हूँ

अमेरिका में आकर मैं अपनी पहचान खो बैठी हूँ

पहनावा बदला भाषा बदली यहाँ तक की अपनी राष्ट्रीयता भी मैंने बदल डाली

सब कुछ कर डाला पर अपनी चमड़ी का रंग बदल ना पाई

सब कुछ कर डाला पर अपनी चमड़ी का रंग बदल ना पाई

जो हर साक्षात्कार में हर बार ,बार -बार एक ही प्रश्न खड़ा कर देता है

किस देश से आई हो ?

क्या चमड़ी का रंग साथ लाई हो ?

क्या भारत से आई हो ?

हाँ मैं भारत से आई हूँ अपनी चमड़ी का रंग भारत से ही लाई हूँ

हाँ मैं गर्व से कहती हूँ कि मैं भारत की बेटी हूँ यही मेरी सही पहचान है

बाकी सब आडंबर है नौकरी पाने का इक असफल प्रयास मात्र है

ऐसा आडंबर को मैं छोड़ती हूँ नौकरी को रद्दी की टोकरी में डालती हूँ

हाँ मैं गर्व से अपनी चमड़ी के रंग की  जयकार करती हूँ क्योंकि उसमे ही

  मेरी खोई पहचान छुपी जिसको मैं और छुपाना नहीं चाहती हाँ  मैं भारत की बेटी हूँ यही मेरी सही पहचान है



मानो ना मानो मैंने खेली होली आज डटकर


होली आज खेली मैंने

मानो ना मानो मैंने खेली होली आज डटकर

 खूब अबीर गुलाल उड़ाया पूरे कुनबे में डटकर

काले गोरे भूरे चिकने सभी चेहरे रंग डाले  मैंने डटकर

फिर पिलाई सारे मेहमानों को भाँग मिली ठंडाई डटकर

मानो ना मानो मैंने खेली होली आज डटकर

मानो ना मानो सारी मंडली नाच उठी फिर झूमकर

ढोलक की थाप पर, पायल की झनकार पर होली का संदेश गूँज उठा फिर पूरे कुनबे में डटकर 

मानो ना मानो मैंने खेली होली आज डटकर

खूब हल्ला गुल्ला और हुड़दंग मचाया सबने डटकर 

होली के नेह रंगों से भीगी सारी मंडली डटकर 

भूल ना पाये कोई होली ऐसी रंगो की बौछार हुई कि रिता ना छोड़ा मैंने   किसीको डटकर 

तुम भी खेलो होली ऐसी डटकर 

छोड़ो अकड़ आज तो झुका लो अपना सिर अपनी राधा रानी के आगे 

करो सामना फिर उसके डंडों का तुम डटकर 

मत समझो खुद को कान्हा से तुम कम 

क्योंकि कान्हा ने हँस कर खाए बरसाना में राधा रानी के पीहर के डंडे डटकर 

बना प्रेम फिर उनका अलौकिक 

पावन हुआ होली का यह पर्व 

क्योंकि हर होली में आता है हर प्रेमी कान्हा के रूप में और हर बाला सज जाती है राधा रानी के परिधान में 

अमर प्रेम फिर कहलाता उनका 

इसलिए खेलो तुम होली आज डटकर 


देस  परदेस  

अपना घर अपना भारत छोड़कर मैं इस सुन्दर नगरी अमेरिका में बसी हूँ

यहाँ रौशनी है चमक दमक है

हर सुविधा क्रेडिट कार्ड से बटन दबाते ही उप्लब्ध हो जाती है

यहाँ बच्चा बूढ़ा और जवान  मुझे मेरे पहले नाम से बुलाता है ,"नीना "

आसान दो अक्षर का नाम है श्री या जी या अन्य कोई औपचारिकता नहीं है

फिर भी कोई आत्मीयता का भाव नहीं छलकता पर सुनने में अच्छा लगता है
नाम ही तो है पर नाम के दोनों अक्षर अलग होकर यहाँ अपनी सार्थकता दिखातें हैं

नी से है यहाँ का नीरस भोजन ,कोई तीखा या जलभरा गोलगप्पा तो नहीं।

पत्तल वाली चाट नहीं है पर फ़ास्ट फ़ूड हर ओर दीखता है नीरस है तो क्या हुआ अपने पसंद की ड्रेसिंग डालिये

फ़ूड का पहनावा बदलते ही उसका स्वाद भी आपकी पसन्द के अनुसार बदल जायेगा

नाम का दूसरा अक्षर ना है ना से ना ना होती है हर दफ्तर में जब मैं नौकरी की अर्जी लेकर जाती हूँ वहाँ

नाम  में क्या रखा है ?

अपना घर अपना भारत छोड़कर मैं इस सुन्दर नगरी अमेरिका में बसी हूँ

तन से मैं यहाँ हूँ , मन तो मेरा कानपुर के गलियारों में ही भटकता रहता है

मैं सोचती हूँ कि कानपुर जाऊँ चाट के ठेले पर खड़े हो कर ढेर सारे गोलगप्पे खाऊँ

चटनी में डूबी हुई आलू भरी कचौड़ी खाऊँ
तितलिओं के पीछे भागूँ।

जेठ की तपती दुपहरी में भाई बहनों के संग ताश और लूडो खेलूँ

माँ के साथ सारे मसाले पीसूं और आचार चटनी बनाऊँ

शाम को सखिओं के संग  शिवाले की तंग गलिओं में धक्का मुक्की करके सबसे पहले छपाई की दुकान में पहुँचूँ

अपनी कमीज़ में सबसे सुन्दर छापा मैं बनवाऊँ

फूल बाग़ में लगे झूले में सबसे पहले मैं झूलूँ

सखिओं के संग जब जब होड़ लगे तो हर बार मैं ही जीतूं

हर हारी बाज़ी जीत सखिओं की सरताज़ बनूं मैं

सोचती हूँ मैं कानपुर जाऊँ

सखिओं को संदेसा भेजा

चढ़ विमान पर पहुँची हूँ मैं कानपुर

चारों और गाडिओं की लाइन लगी है ,"आइये बहनजी कहाँ जाइएगा " की गुहार लगी है

मैं रिक्शा मेँ बैठ क़र उन गलिओं में फिर से घूम कर अपने बचपन की यादो क़ो समेटना चाहती हूँ

सामने से एक सखी शोफर के साथ गाड़ी से हाथ हिला कर मुझे रोकती है बरबस ही मुझे अपनी गाड़ी में धकेलती है।

अपने घर में सब सखिओं को मेरे स्वागत सम्मान की हिदायत देकर मुझे लिवाने आई है

मैं अमरीका से आई हूँ सुविधाओं की आदि हूँ

मेरे लिये मेरी प्यारी सखिओं ने मुझे हर सुविधा बिना बटन दबाये ही उपलब्ध करा दी है

सखिओं का स्नेह  और अपनापन , स्वागत सम्मान के सागर में कहीं विलीन सा हो गया है.

अपना देस भी अब मुझे परदेस सा दिख रहा है

अपना घर अपना भारत छोड़कर मैं इस सुन्दर नगरी अमेरिका में बसी हूँ