हर वक्त
बदल
जाता
है बदलना हमें
नहीं
भाता
है
हर वक्त बदल जाता है बदलना हमें नहीं भाता है
अपना आरामदेह कोना ही हमें भाता है
बदलना हमें नहीं भाता है
हर नयापन हमें डरा जाता है
अन्होनि आशंकायों से हमारा पुराना नाता है
बदलना हमें नहीं भाता है
हर वक्त बदल जाता है
ऋतुएँ ने बदनलना नहीं छोड़ा
पेड़ों के बदले परिधानों संग हमने अपनी पौशाकों को हर बार बदला है
फिर बदलना हमें क्यों नहीं भाता है
दिन भर रौशनी बिखेरने के बाद सूरज भी सो जाता है
हर वक्त बदल जाता है
बदलना हमे क्यों नहीं भाता है
हर वक्त बदल जाता है
सत्ता भी बदल गई है आज
हम डरे सहमे क्यों हैं
अधिकारों की वही पुरानी जंग है
जंग आज भी जारी है
इस जंग पर डर और आशंकाओं का जंग ना लगने देंगे हम कभी
क्यों हम अपना आरामदेह कोना छिन जाने से सहम रहे है
जो कोना हमारा अस्तित्व है उसे कोई सत्ता छिन सके
ऐसे भी कमज़ोर नहीं हुए है हम
अपने अधिकारों को क़ायम रखना हमें आता है
अपने अस्तिव को किसी भी सत्ता के आगे झुकने नहीं देंगे
जंग आज भी जारी है
सत्ता बदले बदले मौसम हम हम ही हैं हम ही रहेंगे