चींटियॉ कलाइयों वे ट्रम्प तेरी चींटियॉ कलाइयों वे
चींटियॉ कलाइयों वे ट्रम्प तेरी चींटियॉ कलाइयों वे
मत कर काला इनको तू अपनी काली करतूतों से
चार दिनों में ही हिला दी तूने पूरी सत्ता
करना था जो सो किया नहीं आतंकी बन बैठा है तू
अपनी गोरी कौम को खुशहाल करने की तूती बजा रहा है तू
काले भूरे हरे नीले सबको अपनी गोरी कौम का दुश्मन समझ रहा है तू
हर रंगीन सख्श को देश निकाला दे रहा है तू
भूल रहा क्या तू हर रंगीन सख्श को बना गुलाम सेवा करवाई गोरों ने
ऐसा सेवा के आदि क्या रह पाएंगे खुशहाल अकेले
वैसे भी हर गोरा एकांत से घबरा कर पूरब की संस्कृति अपनाने को तरस रहा
ओने पौने देकर कहीं योगा और कहीं धयान में धूनी रमा रहा
हर विदेशी बस्तुओं को परदेशों से मंगा रहा
ऐसी कौन सी बस्तु है जो गोरों ने अपने गोरे हाथों से बनाई है
काली ना हुई कलाइयाँ कालों की बना बना कर भर डाला बाज़ार
गोरा पैसे फ़ेंक खरीद रहा सब
सिखला दो तुम अपनी गोरी कौम को स्वावलम्बन का पाठ
रोक सको तो रोक लो उनको पूरब की संस्कृति अपनाने से
नहीं तो मान लो अपनी हार और जियो और जीने दो सबको हमवतनों की तरह इस धरती पर
कदर करो उन सांसो की जो अपना खून पसीना बहा कर अपने जीने के साधन जुटाने में ही
टूट रही हैं टूट टूट कर इस वतन से जुड़ने का प्रयास कर रहीं हैं
चींटियॉ कलाइयों वे ट्रम्प तेरी चींटियॉ कलाइयों वे
मत कर काला इनको तू अपनी काली करतूतों से
1 comment:
Wrote for Sub continentaldrift on 2/17/2017
Post a Comment